What is Google Discover in hindi

Google Discover क्या होता है, यह कैसे काम करता है | What is google discover in hindi

इन्टरनेट की दुनिया में Google discover एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ से आप कम समय में अपनी वेबसाइट पर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक लाकर यहाँ से आप अच्छा खासा पैसा बना सकते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में Google Discover (Google Discover kya hai in Hindi) के बारे में सारी जानकारी देंगे.

Google Discover Explained in Hindi

Google Discover के बारे में तो आप अच्छे से जानते ही होंगे आपके स्मार्ट फ़ोन में जो Google सर्च का डिफॉल्ट पेज होता है जैसे आप देख सकते है नीचे एक इमेज दिया हुआ है-

What is google discover in hindi
google discover kya hai in hindi

Google Discover का नाम साल 2016 से पहले Google Feed था, साल 2016 के बाद Google Discover नाम से अपग्रेड कर दिया गया. गूगल डिस्कवर भी गूगल फीड की तरह ही काम करता है. इसे गूगल फीड (Google Feed) की अपडेटेड सुविधा भी कह सकते हैं ये क्या होता है, यह काम कैसे करता है, इस बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे अपनी वेबसाइट को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए किन बातों का ध्यान रखा जाए.

Google Discover क्या है? (What is Google Discover)  

Google Discover एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ से आपकी वेबसाइट को काफी ज्यादा ट्रैफिक यानी की बहुत सारे users आते है इसमें आने से आपकी वेबसाइट को बिना किसी बैक लिंक या रैंकिंग के अच्छे विजिटर्स मिलते हैं आपकी वेबसाइट News की हो, लाइफस्टाइल हो या फिर किसी और Niche की डिस्कवर का सीधा सा मतलब होता है खोज (Search) लेकिन यह जरूरी नहीं कि जो हम खोज रहे है सिर्फ वही मिले कई बार हम कुछ ढूंढ रहे होते हैं, पर कुछ और भी मिल जाता है.

चलिए आपको हम अक्षय कुमार की फिल्म के एक डायलॉग से समझाते है गूगल डिस्कवर, गूगल सर्च से थोड़ा अलग है अक्षय कुमार की एक फिल्म रावडी राठौर(Rowdy Rathore) आई थी उसमें अक्षय कुमार का एक डायलॉग था- “जो मैं बोलता हूं, वो मैं करता हूं और जो मैं नहीं बोलता, वो डेफिनेटली करता हूं.” इस डायलॉग की पहली और दूसरी लाइन से आप गूगल सर्च और गूगल डिस्कवर (Google Discover kya hai in Hindi) की तुलना कीजिए गूगल सर्च में आप जो सर्च करते हैं, वो रिजल्ट्स दिखते हैं लेकिन गूगल डिस्कवर (Google Discover kya hai in Hindi) आपको वह भी डेफिनेटली दिखाता है, जो आप नहीं ढूंढ रहे होते यही उसकी खासियत भी है तभी तो ट्रैफिक का यह अच्छा माध्यम है.

आपकी पसंद-नापसंद का रखता है खयाल

जो आपके स्मार्ट फ़ोन में Google feed या क्रोम में जो आर्टिकल दिखाई देते है वह Google Discover से ही होते है ये आर्टिकल google पर रैंकिंग के आधार पर नहीं दिखाए जाते बल्कि आपके इंटरेस्ट के आधार पर दिखाए जाते है आप जब इन्टरनेट चलाते हो तो आपके द्वारा सर्च की Query से अनुमान लगाकर आप जो स्टोरी पढ़ते हो, जो ख़बरें पढ़ते हो जैसी चीजो के आधार पर आपको news दिखता है यानी यह आपकी पसंद-नापसंद का खयाल रखता है.

सीधे शब्दों में कहे तो आपके इंटरेस्ट के बेसिस पर, वेब और मोबाइल एप्स पर आपकी गतिविधियों के आधार पर यह आर्टिकल्स दिखाता है.

गूगल डिस्कवर को लेकर ये बातें समझ लें

  1. Google Discover गूगल की सिस्टम मशीन लर्निंग है, जो यूजर्स तक डाटा पहुंचने का काम करता है.
  2. यूजर्स के हिसाब से फीड पर्सनलाइज्ड होती है यानी आपका कंटेंट अगर इस पर आ जाए तो उसे users जरूर मिलते है.
  3. Google Discover की फीड यूजर्स के इंटरेस्ट के आधार पर होती है. इसलिए इसमें कीवर्ड्स की जरूरत नहीं होती.
  4. डिस्कवर की फीड यूजर्स के लिए अलग-अलग होती है इसमें कोई रैंक नहीं होती यानी सर्च रैंकिंग में ऊपर न भी आए तो दिक्कत नहीं.

अपनी स्टोरी या वेबसाइट को गूगल डिस्कवर में कैसे लाएं?

Google सर्च में जाने के लिए हमें Keywords, tags, coding जैसी बहुत सी चीजों की जरूरत होती है लेकिन Google Discover के काम करने का तरीका अलग होता है इसे समझना जरूरी है.

  1. Indexing- आपके वेब पेज की इं​डेक्सिंग जरूरी शर्त है तभी गूगल बोट आपका कंटेंट पढ़ चुका होगा और वेबसाइट की Category व टॉपिक के बारे में उसे पता होगा.
  2. Schema Data- यह बताता है कि आपकी वेबसाइट पर जो कंटेंट है, वह किस टॉपिक पर है, उसे लिखा किसने है, पब्लिश किसने किया है, कब पब्लिश हुआ है और कब अपडेट किया गया है.
  3. पेज का हल्का होना जरूरी-गूगल डिस्कवर में आने के लिए आपकी वेबसाइट पर जब कोई यूजर आये तो आपका आर्टिकल फ़ास्ट खुलना चाहिए.
  4. टॉपिक और टाइटल स्पष्ट हो– आर्टिकल का टॉपिक और टाइटल क्लियर होना चाहिए उस टॉपिक पर उठने वाले सवालों का जवाब भी पूरा दिया हो इससे आपके आर्टिकल पर ज्यादा क्लिक मिलेंगे.
  5. बड़ी और क्लियर फोटो- अपने आर्टिकल में अच्छी रिजॉल्यूशन की और आकर्षक इमेज लगानी जरूरी है, 1280 x 720 अच्छा रिजॉल्यूशन माना जाता है लेकिन हमने अपने साईट में 700 x 400 यूज़ किया तो हमें अच्छा रिजल्ट मिला इसी इमेज साइज़ का यूज़ करके हमें 1 दिन में 8 लाख से भी ज्यादा का ट्रैफिक लिया है तो आप इस साइज़ को भी यूज़ कर सकते है.
  6. आर्टिकल से वेब स्टोरीज बनाएं- अपनी वेबसाइट को गूगल डिस्कवर में लाने के लिए वेब भी बना सकते है यह गूगल फीड डिस्कवर में अक्सर दिखाई जाती है आप जो आर्टिकल लिखते हैं, उससे वेब स्टोरीज में भी बना सकते है.

Note: दोस्तों मैंने आपके लिए Google Discover का फुल कोर्स बनाया है जिसमे मैंने कम्पलीट सेटअप के साथ A to Z सारी चीजें कवर की है वो भी फ्री में है जो आपको हमारे YouTube चैनल Shailendra Maurya पर मिल जायेगा.

9 thoughts on “Google Discover क्या होता है, यह कैसे काम करता है | What is google discover in hindi”

    1. Dusri website dekh lo bro because ek baar apki website discover me ja chuki hai web stories se or jab web story se discover me traffic aana band ho jata hai phir kabhi nahi aata chahe aap web story banao ya article likho

  1. Dusri website dekh lo bro because ek baar apki website discover me ja chuki hai web stories se or jab web story se discover me traffic aana band ho jata hai phir kabhi nahi aata chahe aap web story banao ya article likho

  2. Hello bro i am your regular subscriber and viewer. Bhai mene website par 5 din me web stories dalkar google discover open kar liya ab me article par kam karna chahta hu discover ke liye. Par muje aap bataye ki web stories dalna band kar du kya. Aur dailly kitne article dalu. 2 sal se bloging kar raha hu me ache se article likh sakta. Aap batao kitne dailly Post kru.

  3. Main apni website per Book summary or biography related artical upload karta hun. Kya mujhe usi website per discover mein aane ke liye trending topic per post likhna chahie.

    Ya fir dusri website banani chahie discover ke liye.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *