WhatsApp Script

दोस्तों इस स्क्रिप्ट को कॉपी करने से पहले ध्यान से इस आर्टिकल को जरूर पढ़ लें क्योंकि अगर आप कहीं कुछ भी गलती किए तो आपकी वेबसाइट भी बंद हो सकती है तो ध्यान से आपको क्या करना है की सबसे पहले इसको डाउनलोड करना है और डाउनलोड करने के बाद इस कोड को अपने नोटपैड में ओपन कर लेना है जैसे ही नोटपैड पर ओपन होगा.

आपको इसके कोड को कॉपी करना है और कॉपी करने के बाद फिर आपको अपना वेब्साइट ओपन करना है और वेबसाइट में जाने के बाद आपको थीम फाइल एडिटर पर क्लिक करना है जैसे ही आप थीम फाइल एडिटर पर क्लिक करेंगे आपको footer.php का एक फाइल मिलेंगा वहाँ पे आपको क्लिक करना है जैसे ही वहाँ क्लिक करेंगे सबसे नीचे आपको आ जाना है और आपको बॉडी जहाँ से  क्लोज़ हो रखी है उसके ऊपर आपको इसको पेस्ट कर देना है और जहाँ पे हैश लिखा हुआ है इसकी जगह पर आपको अपना वॉट्सऐप या फिर टेलीग्राम कर लिंक डाल देना है.

उसके बाद फाइल को सेव कर देना है बाकी आपको कुछ भी चेंजस नहीं करने है इसमें वरना आपको इश्यू आ सकता है तो जैसे ही आप अपडेट फाइल पर क्लिक करेंगे फिर आपको अपनी वेबसाइट पे जाना है और अपने पेज को रिफ्रेश करना है आपका ज्वॉइन व्हाट्सएप ग्रुप का ऑप्शन आ जाएगा और जब भी कोई बंदा इस पर क्लिक करेगा आपके वॉट्सऐप ग्रुप पर ज्वॉइन हो जाएगा थैंक्स.

You can download the file in 11 seconds.